सुकमा। जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों के PLGA बटालियन नंबर 1 के कमांडर देवा की तलाश में निकले DRG जवानों की किस्टाराम एरिया कमेटी से मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से गोलीबारी में जवानों ने 2 ACM कैडर समेत 3 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया। एक महिला सहित तीनों नक्सलियों के शव और हथियार लेकर जवान लौटे।
मुठभेड़ गोलापल्ली थाना क्षेत्र के गोंदीगुड़ा के जंगल-पहाड़ी इलाके में हुई। SP किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके आधार पर DRG की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 18 दिसंबर 2025 की सुबह सर्चिंग के दौरान DRG और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई।
मुठभेड़ के बाद इलाके की तलाशी में एक महिला और दो पुरुष माओवादी के शव बरामद किए गए। मौके से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सली सामान भी जब्त किया गया। बस्तर के IG सुंदरराज पी ने बताया कि इस साल बस्तर रेंज में कुल 255 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं। तीनों माओवादी कोंटा-किस्टाराम एरिया में सक्रिय थे और कई गंभीर नक्सली घटनाओं में शामिल रहे थे।