watermelon prices
:राजकुमार मल:
भाटापारा: डिमांड बढ़ने और आपूर्ति कम होने की वजह से तरबूज के दाम फिर से बढ़ने लगे हैं. जिले में आवक कम होने से इस बार सरगुजा इलाके से तरबूज मंगवाया जा रहा है.
शिवनाथ और महानदी में पानी की कमी की वजह से इस बार तरबूज की फसल जल्दी ही समाप्त होते नजर आ रही है. जिसकी वजह से तरबूज के दाम फिर से बढ़ रहा है. 15 रुपए किलो पर बिक रहा तरबूज फिर से 20 रुपए पर लौटने की तैयारी में है. सीजन का लगभग एक माह अभी भी बचा हुआ है लेकिन मांग और आपूर्ति के बीच अंतर बढ़ने की स्थिति आ चुकी है.
कसडोल और शिवरीनारायण में इस बार अच्छी फसल नही होने से प्रदेश के फल बाजार को अब सरगुजा के तरबूज खरीदी करनी पड़ रही है. यह क्षेत्र उड़ीसा और मध्य प्रदेश की खरीदी को पहली प्राथमिकता दे रहा है क्योंकि कीमत अपेक्षा के अनुरूप मिल रही है. जिसकी वजह से शॉर्टेज के रूप में देखा जाने लगा है. जो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा बढ़ सकती है.