:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- जल जीवन से मिशन योजना के तहत प्रत्येक ग्रामो बड़ी टंकियों के माध्यम से घर घर पाईप बिछाकर नल कनेक्शन प्रदान कर पेयजल आपूर्ति किये जाने की एक महत्वपूर्ण योजना है किंतु यह योजना नेताओ ,अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत से सिर्फ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है । पानी स्त्रोत की पहचान किये जाने के पूर्व ही पानी टंकी का निर्माण व पाईप लाइन बिछा दिया गया है । अब बगैर पानी के इन टंकियों व पाईप लाइन का क्या औचित्य है । बागों जल स्रोत का पता लगाएं व खुदाई के इन पानी टंकियों व पाईप लाइनों से पेयजल की आपूर्ति संभव नही है । वहां अनेक ग्रामीणों ने बताया की घर तक नल लगाया गया है पर पानी आ ही नही रहा है इसके बावजुद उन्हें 720 रुपये का जलकर राशि का बिल भेज जा रहा है ।

FILE PIC
इस संबंध में जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ अली पिंकी ने कहा है कि देश में ऐसा भी एक कर भोली भाली। ग्रामीण जनता से लिया जा रहा है जिनका वे उपभोग भी नही कर रहे हैं पानी नल के माध्यम से आ भी नही रह है उसके बावजूद बिल माँगा जा रहा है । छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी कई बार इस प्रश्न को उठाकर सत्कार को के घेरे में लिया गया है
राज्य में संचालित हो रहे जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में टंगी निमार्ण एवं जलस्रोत पर सवाल उठाए गए हैं। जहां ठेकेदार ने गांवों के हर घर नल का प्लेटफार्म बना दिया है टंकी का भी निर्माण चुका है लेकिन जलस्रोत की व्यवस्था नहीं है और लोगों को जल कर के नाम पर 720 रुपए पटाने का आदेश किया गया है। यह सरासर ग्रामोंजनो के साथ गलत किया जा रहा है और यह कार्य सिर्फ भाजपा ही कर सकती हैं ।

प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हजारों की संख्या में टंकी निर्माण , बोर खनन व पाईप लाइन के माध्यम से नल जल सप्लाई करने है । इस योजना का ठेका सत्ताधारी व पार्टी के ही ठेकेदारों ने लिया है । कई स्थानों अनुभवहीन लोगो ने सत्ता का लाभ उठाते हुवे ठेका ले लिया है तो कई ठेकेदारों ने इसे फिर पेटी कॉन्ट्रेक्टरों को दे दिया है ।
योजना का लाभ उठाने व अंधाधुंध कमाई के लालच में बगैर जल स्रोत का पता लगाएं ही कार्य किया गया है । इस योजना की यदि गंभीरतापूर्वक जांच किये जाने पर भ्रष्टाचार सामने आयेगा । पर राज्य की भाजपा सरकार जांच नही कराएगी क्योंकि अधिकांश भाजपाइयों ने स्वयं ही इसका ठेका लिया हुआ है ऐसे में जांच की संभावना की कोई गुंजाइश नही है ।