बगीचा में नगरीय निकाय चुनाव से पहले मतदान बहिष्कार की चेतावनी

दिपेश रोहिला

जशपुर/बगीचा। जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत के कई वार्डों में सड़कों की जटिल समस्या को लेकर आज नागरिकों ने रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। बगीचा में लम्बे समय से सड़क चौड़ीकरण की समस्या का निराकरण नहीं हो पाने से यहां के मतदाताओं ने नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा से पहले ही चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दे दी है।

दरअसल, बगीचा का वार्ड क्रमांक 3, 4 व 5 में आवागमन के लिए सड़क सुविधा का अभाव है। इसी वजह एंबुलेंस जैसी जरूरी सुविधा के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। यहां पर बेहद संकरी सड़क का चौड़ीकरण की मांग को लेकर नागरिक अब काफी उग्र हो गए हैं।

इन तीनो वार्ड में लगभग दो हजार मतदाता हैं। सभी एकजुट होकर चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दे चुके हैं। इस दौरान मतदाताओं ने नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा से पहले ही सड़क नही तो वोट नही के पोस्टर लगा देने से प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

स्थानीय नागरिक सहदेव रवि का कहना है कि वार्ड 3,4 और 5 में सड़क की आवश्यक सुविधा को लेकर काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। आपातकालीन एंबुलेंस सुविधा के लिए यहां वाहन भी नहीं घुस पाती है जिससे कि इस सड़क का चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है जिससे कि आमजन मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रहे।

–इस मामले में आंदोलन करने वाले लोगों को जल्दी ही विधिवत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है–(ऋतुराज बिसेन,बगीचा एसडीएम)