7 साल में भी दर्ज नही हुआ चेतावनी पत्र…DEO ने दिखाए कड़े तेवर

:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- विकास खंड शिक्षा अधिकारी बसना द्वारा जिला पंचायत सीईओ के चेतावनी पत्र को 7 वर्षो बाद भी सेवा पुस्तिका में दर्ज नही किये जाने व चेतावनी पत्र की जानकारी जिला कार्यालय को नही दिए जाने व छुपा कर रखे जाने से वर्तमान में पूर्णानद मिश्रा विकास खंड स्रोत केंद्र समन्वयक (बीआरसीसी ) को प्रमोशन नियुक्ति का लाभ उठा रहे हैं ।


इस संबंध में “आज की जनधारा ” द्वारा 2 दिनों पूर्व 6 जुलाई को समाचार प्रकाशन कर जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुवे कार्यवाही किये जाने की मांग की गई थी । मामले की गंभीरता को देखते हुवे जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे द्वारा बसना बीईओ को सेवा पुस्तिका में सीईओ महासमुन्द द्वारा 7 वर्ष पूर्व जारी चेतावनी आदेश को दर्ज किए जिसने का आदेश दिया गया था जिसके परिपेक्ष्य में बसना बीईओ द्वारा समाचार प्रकाशन के दूसरे दिन ही 7 जुलाई को सेवा पुस्तिका में इंद्राज कर दिया गया है.


इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे ने जानकारी देते हुवे बताया कि उक्त आदेश विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए निर्देश के तहत दिनांक 07.07.2025 को पत्र कमांक/775/शिक्षा/स्था. / 2025 के तहत पूर्णानंद मिश्रा शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहका को तात्कालीन जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी (आई.ए.एस.) द्वारा प्रतिवेदन मंगाया था तथा प्रतिवेदन के आधार पर नोटिस जारी किया गया था। इस कार्यालय में उक्त जानकारी की खोज-बीन किये जाने पर पाया गया कि नोटिस दिनांक 06.06.2018 को जारी किया गया था, जिसका उल्लेख पूर्व में तत्कालीन बीईओ वाई.आर. लहरे द्वारा संबंधित के सेवा पुस्तिका में दर्ज नहीं किया गया था। जिसे वर्तमान में सेवा पुस्तिका में इन्द्राज कर लिया गया है ।


इतनी बड़ी चूक अधिकारी या लिपिक द्वारा भूलवश की गई या हुई । यह भी जांच का विषय है जिसके कारण हो सकता है यदि इस चेतावनी आदेश की जानकारी विभाग को दी जाती तो पूर्णानद मिश्रा बीआरसीसी के पद पर नियुक्त नही हो सकते थे या किसी अन्य को यह लाभ मिल सकता था । इस तरह आपसी सांठगांठ कर व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाए जाने का जो कृत्य किया गया है वह उचित नही है । इसके लिए कौन दोषी है व किसे जिम्मेदार ठहराया जायेगा ? और जो शासन को इस कृत्य के लिए आर्थिक नुकसान हुवा उसकी भरपाई कौन करेगा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *