Waqf Act 2025
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को मंजूरी दे दी है. जिसके साथ ही यह विधेयक अब एक अधिनियम बन गया है.
इस नए कानून का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता, न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करना है.
बता दें बीते गुरूवार को राज्यसभा में देर रात वक्फ संशोधन विधेयक पारित किया गया.
विधेयक पर 13 घंटे तक चली बहस के बाद आधी रात के बाद मतदान हुआ. विधेयक के पक्ष में 128 वोट पड़े, जबकि 95 सांसदों ने इसका विरोध किया.
इसके एक दिन पहले बुधवार को लोकसभा में भी इस विधेयक को 12 घंटे तक चर्चा के बाद 288-232 मतों से पारित किया गया था.