vyaapaman : व्यापमं की तीन परीक्षाएं एक साथ संपन्न, नकल प्रकरण नहीं
vyaapaman : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा रविवार को बिलासपुर में तीन महत्वपूर्ण परीक्षाओं का सफल आयोजन किया गया। इनमें प्रमुख रूप से हाईकोर्ट में सहायक ग्रेड-3 के 143 पदों के लिए लिखित परीक्षा थी।
नकल का कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं
vyaapaman : परीक्षा का संचालन बहुत ही व्यवस्थित और शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। इसमें नकल का कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया, जो परीक्षा की निष्पक्षता को दर्शाता है। इस परीक्षा में अंग्रेजी और कम्प्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे, जिसने परीक्षार्थियों को काफी चुनौती दी। कुल 50 प्रश्न पूछे गए थे, और यह परीक्षा का प्रथम चरण था।
इसके परिणाम आने के बाद दूसरे चरण की परीक्षा होगी, जिसमें कौशल परीक्षा, हिन्दी और अंग्रेजी की टाइपिंग टेस्ट ली जाएगी। उसके बाद ही अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा
vyaapaman : इसके अलावा, पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक सात केंद्रों में आयोजित हुई। इस परीक्षा में 3,297 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा भी बहुत ही शांति और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम 4.15 बजे तक पांच केंद्रों में आयोजित की गई। इस परीक्षा में 2,500 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा भी बिना किसी बाधा के संपन्न हुई।
नाखुश दिखे परीक्षार्थी
हाल से निकले ज्यादातर परीक्षार्थी नाखुश दिखे। उनका कहना था कि उम्मीद के मुताबिक पर्चा हल नहीं हुआ। प्रवेश तो पा जाएंगे लेकिन पर्चा हल करने का सही आनंद नहीं आया। क्योंकि प्रश्न कठिन लगे।
इन परीक्षाओं का आयोजन बड़े ही सुव्यवस्थित और निष्पक्ष माहौल में किया गया। जिसमें सभी परीक्षार्थियों ने पूर्ण सहयोग दिया। यह परीक्षाएं उम्मीदवारों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
बड़ी संख्या में अनुपस्थित
नर्सिंग के क्षेत्र में अपने करियर को संवारने का सपना देखने वाले परीक्षार्थियों ने पोस्ट बेसिक और एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाओं में हिस्सा लिया। इन परीक्षाओं में भी प्रतियोगिता का स्तर उच्च था, और परीक्षार्थियों ने अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरी मेहनत की।
लेकिन विडंबना यह कि इन दोनों परीक्षाओं में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी नहीं पहुंचे। बता दें कि पिछले सभी परीक्षाओं में यही स्थिति नजर आ रही है। सरकार को इस पर विचार करने की तत्काल आवश्यकता है।
उपस्थिति पर एक नजर..
परीक्षा का नाम पाली केंद्र पंजीकृत उपस्थित अनुपस्थित
हाईकोर्ट सहायक ग्रेड-3 प्रथम 28 120795 9605 3190
पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रथम 7 3297 578 2719
एमएससी नर्सिंग द्वितीय 5 2500 693 1466
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और परीक्षाओं का संचालन बेहद व्यवस्थित और शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। नकल का एक भी प्रकरण दर्ज नहीं होना परीक्षा की निष्पक्षता का प्रमाण है।
परीक्षार्थियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहा, और सभी ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश की। यही कारण था कि परीक्षा को लेकर एक भी शिकायत सामने नहीं आई।
चौक में लगे स्पीकर पर संदेश
व्यापमं की इस परीक्षा को लेकर सुबह से शहर के सभी चौक चौराहों में लगे स्पीकर पर बकायदा परीक्षा की जानकारी दी जा रही थी। परीक्षा का समय और सावधानी को लेकर यातायात विभाग ने सजग किया। नागरिकों ने इस पहल का दिल से स्वागत भी किया।
परीक्षार्थियों को भी समझने में परेशानी नहीं हुई।