डीजी–आईजी कॉन्फ्रेंस: रायपुर में तैयार हुए वीवीआईपी बंगले, मोदी–शाह तीन दिनों तक चखेंगे बथुआ, मेथी–सरसों समेत मौसमी साग का स्वाद

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में होने जा रही 60वीं अखिल भारतीय डीजी–आईजी कॉन्फ्रेंस की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। 28 से 30 नवंबर तक होने वाले इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। दोनों नेताओं का तीन दिवसीय प्रवास पूरी तरह से वीवीआईपी मानकों के अनुसार व्यवस्थित किया गया है।

मौसमी साग से सजा रहेगा मेन्यू

प्रवास के दौरान पीएम और गृह मंत्री के भोजन की जिम्मेदारी एक बड़े होटल के विशेषज्ञ शेफ को सौंपी गई है। मेन्यू में स्थानीय स्वाद और मौसम के अनुरूप मेथी, सरसों, बथुआ, पालक, फूलगोभी और पत्तागोभी जैसी हरी सब्जियाँ खास तौर पर शामिल की गई हैं। तीनों दिनों का भोजन इन्हीं विशेष रूप से तैयार किए गए सरकारी बंगलों में पकाया जाएगा।

कहाँ ठहरेंगे मोदी और शाह

  • प्रधानमंत्री मोदी नए स्पीकर हाउस एम–1 में ठहरेंगे।
  • गृह मंत्री अमित शाह के लिए वित्त मंत्री आवास एम–11 को पूर्ण रूप से सुसज्जित कर तैयार किया गया है।

दोनों आवासों को ‘मिनी पीएमओ’ और ‘मिनी एचएमओ’ की तरह अपडेट किया गया है, जहाँ उच्चस्तरीय बैठकें और वीवीआईपी मुलाकातें आयोजित की जा सकेंगी।

एनएसए और शीर्ष अधिकारियों की व्यवस्था

एनएसए अजीत डोभाल के लिए नवीन सर्किट हाउस में विशेष सुइट तैयार किया गया है। यहाँ कुल छह प्रीमियम सूइट बनाए गए हैं।
इसके अलावा—

  • डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह,
  • आईबी चीफ तपन डेका,
  • केंद्रीय गृह सचिव और
  • गृह राज्य मंत्रियों

के लिए भी अलग-अलग ठहरने की व्यवस्थित तैयारी की गई है।

एम–11 बनेगा ‘एचएमओ’ का केंद्र

अमित शाह के एम–11 आवास में नई सजावट, आधुनिक फर्नीचर और एक विशेष कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया गया है, जहाँ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उनके साथ आने वाले अधिकारियों के लिए परिसर के भीतर ही अलग आवास व्यवस्थाएँ की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *