Voting parties- मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

कोरिया

कोरिया जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के नगर पंचायत पटना में होने वाले 11 फरवरी को मतदान के लिए सोमवार को मतदान दलों को रवाना किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शासकीय कन्या हाईस्कूल पटना को स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां से मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया।

Related News

15  मतदान केंद्र, दो आदर्श केंद्र
नगर पंचायत पटना में कुल 15  मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से दो आदर्श मतदान केंद्र हैं। मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण सोमवार सुबह ही कर दिया गया, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।

125 अधिकारी-कर्मचारी तैनात, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए 125  अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक बूथ पर तीन पुलिस जवान तैनात रहेंगे, जो मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखेंगे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए रिजर्व बल, बलवाडील दल और तीन पेट्रोलिंग गाड़ियाँ तैनात रहेंगी। इसके अलावा, त्वरित प्रतिक्रिया टीम  भी पूरी तरह से सतर्क रहेगी, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके।

मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मतदान दलों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी  डी.डी. मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत पटेल, एसडीएम बैकुंठपुर  दीपिका नेताम, रिटर्निंग अधिकारी  उमेश पटेल, डीएसपी  श्याम मदुलकर एवं  राजेश साहू सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि मतदाता निर्भीक और निष्पक्ष रूप से अपने मतदान अधिकार का प्रयोग कर सकें। बता दें नगर पंचायत पटना में ईवीएम के माध्यम से मतदान होना है। लगातार मतदान केंद्रों में इसका परीक्षण व प्रदर्शन किया गया था ताकि मतदाताओं को मतदान करने में कोई भी परेशानी का सामना करना न पड़े।

Related News