दक्षिण उपचुनाव के लिये मतदान जारी, अब तक हुए मतदान का देखें रिपोर्ट!

अपडेट,
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह से मतदान जारी है. इस बीच निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक 1 बजे तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 28.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान केन्द्रों में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं मे उत्साह ज्यादा देखने मिल रहा है.

बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान है , जिसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा. दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों की बात करें तो क्षेत्र की 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता, जिनमें 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष और 1 लाख 37 हजार 317 महिला मतदाताओं के साथ 52 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

आज सार्वजनिक अवकाश:-

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश और सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है.जिससे मतदाता बढ़ चढ़ कर मतदान कर सके!

xr:d:DAFL_BGRlWk:7484,j:7709441289065406941,t:23100109