सूरजपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 कार्यक्रम के अंतर्गत सूरजपुर जिले में मतदाता सूची अद्यतन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के अनुसार जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र—04 प्रेमनगर, 05 भटगांव और 06 प्रतापपुर—के कुल 980 मतदान केंद्रों तथा संबंधित कार्यालयों में प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को किया गया था।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक प्रकाशन के बाद दावा-आपत्तियों की सुनवाई चरण शुरू कर दी गई है। इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक और अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनमैप मतदाताओं को नोटिस जारी कर निर्धारित तिथियों पर सुनवाई कर रहे हैं।
मतदाताओं की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का जिला स्तरीय सत्यापन टीम द्वारा संबंधित प्राधिकृत अधिकारियों से जांच के बाद सत्यापन किया जा रहा है। वहीं, राज्य से बाहर जारी दस्तावेजों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर के माध्यम से अन्य राज्यों को सत्यापन हेतु भेजा जा रहा है।
सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करें, ताकि मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाया जा सके।