विराट कोहली और कुलदीप यादव ने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए, भस्म आरती में शामिल हुए

इंदौर/उज्जैन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव ने शनिवार सुबह उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए।

दोनों खिलाड़ी सुबह करीब 4 बजे मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए। वे दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर आरती देखते रहे और जाप करते नजर आए। भस्म आरती के बाद विराट और कुलदीप ने भगवान महाकाल को जल अर्पित किया तथा नंदी जी का पूजन-अर्चन कर मंदिर की देहरी से दर्शन किए।

महाकाल मंदिर समिति की ओर से दोनों खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। कुलदीप यादव ने कहा, महाकाल मंदिर आकर बहुत अच्छा लगा। क्रिकेट के साथ-साथ अपनी जिंदगी में भी अच्छा करते रहें, भगवान महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहे, बस यही मांगा है।

बता दें कि इससे पहले भी विराट कोहली और कुलदीप यादव महाकाल मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।

कोच गंभीर ने मां बगलामुखी के दर्शन किए
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने शुक्रवार को आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने हवन-अनुष्ठान में भाग लिया और वैदिक मंत्रोच्चार किया। पूजा के बाद गर्भगृह में मुख्य पुजारी दिनेश गुरू ने उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाई।

केएल राहुल भी पहुंचे महाकाल मंदिर
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। टीम इंडिया इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की तैयारियों में जुटी हुई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *