कान्हा टाइगर रिजर्व बफर जोन में बाघों की गतिविधि, वायरल वीडियो से क्षेत्र में हलचल

मंडला। कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघों की गतिविधि से संबंधित दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से ग्रामीणों एवं रिसॉर्ट क्षेत्र में हलचल मच गई है। एक वीडियो में बाघ खुले इलाके में मवेशी का शिकार करते दिख रहा है, जबकि दूसरे में सड़क पार करते चार बाघ नजर आ रहे हैं।

घटना मुक्की क्षेत्र के बंजारी टोला में साल ट्री रिसॉर्ट के निकट देर रात की बताई जा रही है। वीडियो में बाघ एक मवेशी को भवन की बाउंड्री वॉल से घसीटकर सड़क तक लाता तथा सड़क पर ही ले जाता दिख रहा है।

वायरल वीडियो में दिख रहे बाघ को मुक्की जोन का प्रसिद्ध पट्टेवाला मेल बाघ टी-125 बताया जा रहा है, हालांकि वन विभाग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

घटना के बाद बफर जोन से सटे गांवों एवं रिसॉर्ट क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय लोगों को सतर्क रहने तथा रात में अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। रिसॉर्ट प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वन विभाग ने जंगल एवं बफर क्षेत्र में अनावश्यक आवागमन से बचने की अपील की है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *