प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। बुधवार देर रात 15 से 20 कारों का काफिला मस्तूरी रोड पर दौड़ता दिखा, जिसमें सवार युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। तेज आवाज़ में म्यूजिक बजाते हुए और सड़कों पर रफ्तार का खेल खेलते हुए इन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया।
पहले भी हो चुका है ऐसा
यह कोई नया मामला नहीं है। कुछ महीने पहले भी इसी तरह के अमीरजादे अपनी नई कार का जश्न मनाने हाईवे पर उतर आए थे। उन्होंने बीच सड़क पर गाड़ियों की कतार लगाकर रील्स बनाई थी और ड्रोन से शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। उस दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
पुलिस की कार्रवाई पर उठे थे सवाल
पिछली बार जब मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था, तब पुलिस ने सिर्फ 2000-2000 रुपये का चालान काटकर कार्रवाई की थी। न तो गाड़ियों के नंबर सार्वजनिक किए गए थे और न ही शामिल युवकों की पहचान उजागर हुई थी। इस पर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सख्ती दिखाते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा था।
इस बार सख्त कदम उठाने की तैयारी
फिलहाल ताज़ा मामले में एसएसपी रजनेश सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।