रायपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार देर रात पार्सल ऑफिस के पास एक महिला और पुरुष के बीच नशे की हालत में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोपी युवक ने महिला के सिर पर शराब की बोतल दे मारी, जिससे वह घायल हो गई। महिला के सिर, गले और हाथ में चोटें आई हैं।

भीख मांगकर गुजर-बसर करते हैं दोनों
सूत्रों के अनुसार, महिला और आरोपी युवक दोनों स्टेशन परिसर में भीख मांगते हैं और एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। विवाद किस बात पर हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है। हमले के तुरंत बाद आरोपी वहां से भाग निकला।
अस्पताल से भागने की कोशिश
घायल महिला को मौके पर मौजूद जीआरपी जवानों ने पकड़कर अस्पताल भेजा, लेकिन उसने दो से तीन बार अस्पताल से भागने की कोशिश की। इसके बाद उसे दोबारा भर्ती कराया गया।
पुलिस जांच में जुटी
इस घटना में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। जीआरपी और RPF पुलिस स्टेशन परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि आरोपी का लोकेशन और पहचान की जा सके।