जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में शुक्रवार तड़के एक मस्जिद के पास सड़क किनारे पड़े पत्थरों को हटाने एवं लोहे की रेलिंग लगाने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे तथा हल्का बल प्रयोग किया।
घटना बस स्टैंड क्षेत्र में रात करीब 3 बजे हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 45 वर्षों से मस्जिद के बाहर सड़क पर पड़े पत्थर ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। समुदाय प्रतिनिधियों से आपसी सहमति के बाद पत्थर हटाने का कार्य पूरा हो चुका था, लेकिन रेलिंग लगाते समय कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जो हिंसा में बदल गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा अतिरिक्त बल तैनात किया गया। क्षेत्र में फ्लैग मार्च कराया गया तथा स्थिति अब नियंत्रण में है। एहतियातन चौमूं में 26 दिसंबर सुबह 7 बजे से 27 दिसंबर सुबह 7 बजे तक मोबाइल इंटरनेट एवं बल्क एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।