कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरित व्यक्ति के शव दफन को लेकर आदिवासी एवं धर्मांतरित समुदाय के बीच गुरुवार को हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई तथा आक्रोशित भीड़ ने सरपंच के घर में तोड़फोड़ की और गांव तथा आमाबेड़ा में दो चर्चों में आग लगा दी।
घटना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ आशीष बंछोर सहित 20 से अधिक पुलिसकर्मी, कई ग्रामीण तथा कवरेज कर रहे कुछ पत्रकार घायल हो गए। स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है तथा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
विवाद की शुरुआत गांव के सरपंच रजमन सलाम के पिता चमरा राम की मृत्यु के बाद हुई। सरपंच का परिवार धर्म परिवर्तन कर चुका है तथा शव को गांव में दफनाया गया था। इससे आदिवासी समाज में आक्रोश था। पिछले दो दिनों से ग्रामीण शव को कब्र से निकालने की मांग कर रहे थे। गुरुवार को पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव को कब्र से बाहर निकाला।
इसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई। तीन हजार से अधिक की भीड़ ने गांव के चर्च में आग लगाई तथा आमाबेड़ा में एक अन्य चर्च को निशाना बनाया। भीड़ तीसरे चर्च की ओर बढ़ रही थी, तभी पुलिस ने हस्तक्षेप किया। गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है तथा पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।