रायपुर। निर्धारित समयावधि के बाद भी नियमों का उल्लंघन कर क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट और होटल संचालित करने वालों पर रायपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। दिनांक 14.06.25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में 15 से अधिक टीमों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकस्मिक निरीक्षण किया।

चेकिंग के दौरान तेलीबांधा, नवा रायपुर, विधानसभा क्षेत्र सहित कई इलाकों के क्लब और होटल नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। हायपर क्लब, जोक पब, मोका बार, होटल क्लोरेंस, सिमर्स बार, आई.पी. क्लब, पियानों क्लब सहित कई संस्थानों में निर्धारित समय के बाद ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसते हुए पकड़ा गया। इन पर आबकारी अनुज्ञप्ति निरस्त करने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया है।
इसी तरह एम.पी. किचन जोरा, शेफ किचन, श्नो बेरी, कैफे केपवाईस, ढाबा शाबा, प्रिंस ढाबा, राजू ढाबा जैसे प्रतिष्ठानों पर भी समय सीमा के बाद संचालन करने पर कार्रवाई की गई। इनके खिलाफ गुमास्ता अनुज्ञप्ति निरस्त करने हेतु नगर निगम आयुक्त को पत्राचार किया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में नियमों का पालन सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया है।