झीराम घाटी हत्याकांड को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर कांग्रेस नेता विकास तिवारी द्वारा की गई शिकायत को जांजगीर पुलिस ने खारिज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जिस विषय को लेकर शिकायत की गई है, वह मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए इस स्तर पर कोई नई वैधानिक कार्रवाई संभव नहीं है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर जांजगीर में आयोजित ‘जनादेश पर्व’ कार्यक्रम में जेपी नड्डा शामिल हुए थे। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने झीराम घाटी हत्याकांड का उल्लेख करते हुए कहा था कि इस नक्सली हमले में कांग्रेस के अंदरूनी तत्वों की संलिप्तता रही, जिसके चलते कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की हत्या हुई।
जेपी नड्डा के इसी बयान को आधार बनाकर कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने 1 जनवरी को जांजगीर थाना में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में नड्डा के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी।
जांजगीर पुलिस ने शिकायत को निरस्त करते हुए अपने जवाब में स्पष्ट किया कि झीराम घाटी हत्याकांड के संबंध में पहले ही बस्तर जिले के दरभा थाना में अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है। इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा की गई है और फिलहाल प्रकरण न्यायालय में लंबित है।
पुलिस ने इसी आधार पर शिकायत को अग्रिम कार्रवाई योग्य नहीं मानते हुए खारिज कर दिया है।