नशे के धुत में स्कूल पहुंचे हेडमास्टर..मेज पर पैर तान कर सोते हुए वीडियो वायरल..

कोरबा. जिले में हेडमास्टर का शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है. जिसके बाद वो मेज पर अपने पैर तान कर सोते हुए दिखाी दे रहे हैं. वहां मौजूद शिक्षकों ने कई बार हेडमास्टर को आवाज दिया. लेकिन, उसके बाद उनकी निद्रा नहीं टूटी. ऐसे में अब बच्चों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. मामला कोरबा जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जरवे के शासकीय प्राथमिक शाला का है.

जानकारी के मुताबिक, शासकीय प्राथमिक शाला में 46 बच्चे पढ़ाई करते हैं, जिस वक्त हेड मास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंचे. उस दौरान शिक्षक देव प्रसाद बर्मन बच्चों को पढ़ा रहे थे. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब कुछ लोगों ने हेडमास्टर से ब्यूटीफूल की स्पैलिंग पूछी गई तो उन्होंने अंग्रेजी कमजोर होने की बात कही. इसके बाद न ही वह कलेक्टर, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता सके. स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों का कहना है कि, ये पहली दफा नहीं है कि, शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे हैं, इससे पहले भी कई बार हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल आ चुके हैं. जिससे परिजन काफी परेशान है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि, वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई करेंगा….

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *