बालोद में पशु तस्करी के शक में तीन लोगों से मारपीट, वीडियो वायरल

बालोद। गुरुर थाना क्षेत्र के भरदा–पेवरों मार्ग पर पशु तस्करी के संदेह में तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गंभीर रूप से घायल तीनों व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी के रहने वाले तीन युवक छह मवेशियों को वैध दस्तावेजों के साथ छोटा हाथी वाहन में लेकर करहीभदर मवेशी बाजार बेचने जा रहे थे। रात करीब 11:15 बजे भरदा–पेवरों मार्ग पर अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली। इसके बाद भीड़ ने बेल्ट, डंडे और हाथ-मुक्कों से तीनों युवकों की पिटाई कर दी।

हमले में युवकों को गंभीर चोटें आई हैं और सभी का अस्पताल में उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही गुरुर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की खोज शुरू कर दी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *