ड्राइवर के प्राइवेट पार्ट को लात मारते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, सड़क में लेटाकर पीटा

कांकेर- नेशनल हाईवे 30 में रविवार की दोपहर एक ट्रेलर चालक ने केशकाल घाट में बस को ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर सहित भाग निकला जिसे 50 किलोमीटर तक पीछा करके चारामा के पास पकड़ा गया। लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रेलर चालक को ट्रेलर में चढ़कर लोग मारते रहे जिसके बाद चारामा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ट्रेलर से नीचे उतारते ही चालक पर थप्पड़ बरसा दिया। इसके बाद उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मियों और मौके पर मौजूद लोगों को जैसे चालक को पीटने का लाइसेंस मिल गया।

पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। चालक के प्राइवेट पार्ट पर भी लात मारी गई। चालक चीखता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और लोगों को तरस नहीं आया। एक पुलिसकर्मी चालक का बाल पकड़कर बीच सड़क खींचते भी नजर आ रहा है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस पर मॉबलिचिंग के आरोप लग रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने जांच बैठा दी है। एसडीओपी मोहसिन खान का कहना है कि वीडियो देखने के बाद मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्यवाही भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि चालक नशे में भी नहीं था। घाट में बस के पिछले हिस्से से ट्रेलर की भिड़ंत हुई थी, जिसके बाद चालक डर गया और ट्रेलर लेकर भागने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *