सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले की खुरई तहसील से शिक्षा जगत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। गढ़ोला जागीर पंचायत स्थित सीएम राइज स्कूल में दो शिक्षकों को शराब पार्टी करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, खुरई के गढ़ोला जागीर पंचायत के संदीपनी विद्यालय, सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य आर.के. नामदेव और पीटीआई शिक्षक संदीप सिंह ठाकुर विद्यालय के कमरे में शराब पार्टी कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों शिक्षक पिछले कई दिनों से स्कूल परिसर में शराब पीने का काम कर रहे थे। शुक्रवार को ग्रामीणों ने उन्हें मौके पर पकड़ लिया।
ग्रामीणों के अनुसार, पकड़े जाने पर दोनों शिक्षकों ने शराब की बोतल की सामग्री जमीन पर उड़ेल दी और वहां से बचने की कोशिश की। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के दौरान विवाद बढ़ने पर आरोपी शिक्षकों और कुछ ग्रामीणों के बीच मारपीट भी हुई। बताया जा रहा है कि पीटीआई संदीप ठाकुर और उसके परिचितों ने कुछ ग्रामीणों से हाथापाई की। मामले की शिकायत ग्रामीणों ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।