रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी के दौरान एक युवक की बेदम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती और 4 से 5 युवक एक दूसरे युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई करते नजर आ रहे है। आश्चर्य की बात यह है कि यह पूरी घटना शहर के हृदयस्थल जय स्तंभ चौक पर हुई, जहां हजारों लोग मौजूद थे। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। बता दें कि बीते 19 सितंबर को राजधानी में गणेश विसर्जन झांकी का आयोजन हुआ था। इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक को पीटने वाले कौन है और उसकी पिटाई क्यों की जा रही है फिलहाल इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।
जय स्तंभ चौक में हुई मारपीट का वीडियो वायरल

24
Sep