गणेश चतुर्थी के दिन बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में गौ-मांस काटने का वीडियो वायरल होने से तनावपूर्ण स्थिति बन गई। घटना के बाद गौ-रक्षक और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए।
मामला कैसे भड़का?
डोड़कीभाठा के ओडिया मोहल्ले की एक युवती गौ-मांस काट रही थी। स्थानीय युवकों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद गौ-रक्षक मौके पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन शुरू किया।

विरोध के दौरान मोहल्ले के कुछ लोग भी सामने आए और दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। लाठी-डंडे और हथियारों से हुए हमले में चार युवक घायल हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। गौ-मांस का सैंपल जब्त कर केस दर्ज किया गया और आरोपी युवती सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया।
डीएसपी डीआर टंडन ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
गौ-रक्षकों का आरोप है कि उन्होंने पहले ही पुलिस को जानकारी दी थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं हुई। इससे विवाद बढ़ा और हमला हुआ।
मोहल्लेवालों का दावा
वहीं, मोहल्लेवालों का कहना है कि गाय पहले से मृत थी और वे केवल मांस निकाल रहे थे। उनका कहना है कि विरोध करने वालों ने जानबूझकर विवाद को बढ़ाया।
फिलहाल पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और माहौल को शांत करने की कोशिशें जारी हैं।