पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चित सीटों में शामिल मोकामा से बड़ी खबर सामने आई है। जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह शनिवार को प्रचार अभियान के दौरान मंच से गिर गए। घटना उस वक्त हुई जब उनके समर्थक नारेबाजी कर रहे थे और भीड़ के दबाव में मंच अचानक टूट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, अनंत सिंह मोकामा के पूर्वी इलाके में संपर्क अभियान के तहत रामपुर डूंगरा गांव पहुंचे थे। यहां उनके समर्थकों ने एक छोटा मंच तैयार किया था। सभा के दौरान अनंत सिंह से भाषण देने का आग्रह किया गया, जिसके बाद वे मंच पर चढ़े। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में समर्थक भी मंच पर पहुंच गए, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया।
भाषण के दौरान टूटा मंच
भाषण के बीच में ही मंच अचानक टूट गया और अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ नीचे गिर पड़े। सुरक्षा कर्मियों और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें उठाया। घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि लोगों में कुछ देर तक हड़कंप की स्थिति रही।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में अनंत सिंह के समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अनंत सिंह के समर्थन में नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। कुछ ही क्षण बाद मंच टूट जाता है और सभी नीचे गिर पड़ते हैं।
मोकामा बनी चुनावी हॉट सीट
बिहार की मोकामा विधानसभा सीट इस बार चुनावी मुकाबले में सबसे चर्चित मानी जा रही है। जेडीयू से अनंत सिंह मैदान में हैं, जबकि आरजेडी ने पूर्व बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही उम्मीदवारों की छवि प्रभावशाली मानी जाती है, जिसके चलते यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।