अब थाईलैंड में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का करेगी प्रतिनिधित्व
राजकुमार मल
भाटापारा
खेल के मैदान में प्रतिभा,परिश्रम और सामूहिक प्रयास का जब सुंदर संगम होता है, तब सफलता भी कदम चूमने को विवश हो जाती है। ऐसा ही गौरवपूर्ण दृश्य जयपुर में आयोजित नेशनल रिबाउंडर बॉल चैंपियनशिप में देखने को मिला, जहाँ दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाटापारा (डीडब्ल्यूपीएस) की जांबाज़ टीम ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए U-11 और U-14 श्रेणियों में अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
U-11 मिनी कटेगरी में सेक नोमान, श्रीवांश आर्या, अथर्व दत्त पाठक, अनम बघेल, प्रांजल जांगड़े, धरुन तिवारी, दिव्यांश पाण्डेय, अक्षय मंधान तथा U-14 सब जूनियर कटेगरी में अमन शर्मा, पीयूष कुमार पटेल, कान्हा दवानी, पार्थ सिंह बैस, नमन धैंग, तन्मय साहू, नभ्य थारानी, अक्षत साहू और हर्ष साहू सम्मिलित थे।
18 से 20 अप्रैल 2025 तक आयोजित इस भव्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, असम, मेघालय, हैदराबाद और गुजरात सहित देश के विभिन्न राज्यों की प्रतिभाशाली टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। किंतु अपने अद्वितीय कौशल, मजबूत इच्छाशक्ति और अनुशासन के बलबूते डीडब्ल्यूपीएस की टीम ने एक-एक मुकाबले में विजय दर्ज करते हुए यह चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही डीडब्ल्यूपीएस की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय खेल मंच पर भी कदम रख दिया है। अब यह विजेता टीम भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए थाईलैंड में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय रिबाउंडर बॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। यह न केवल विद्यालय बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य और पूरे देश के लिए अत्यंत गौरव का अवसर है।
टीम के कोच दिलीप यादव के कुशल मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों ने निरंतर अभ्यास कर अपनी खेल प्रतिभा को इस मुकाम तक पहुँचाया। कोच यादव ने कहा-“हमारे खिलाड़ियों ने अथक परिश्रम और अनुशासन से यह सिद्ध कर दिखाया है कि कोई भी मंज़िल मुश्किल नहीं। अब वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी देश का नाम रोशन करेंगे। मुझे उन पर गर्व है।”
इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक अश्विनी शर्मा, संदीप गोयल तथा प्रधानाचार्य श्री योगेश पोपट ने टीम को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधक श्री शर्मा ने कहा-“विद्यालय के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि हमारे विद्यार्थी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। यह न केवल विद्यालय बल्कि छत्तीसगढ़ और भारत के लिए भी विशेष उपलब्धि है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारी टीम थाईलैंड में भी अपने जौहर का लोहा मनवाएगी।”
पूरे विद्यालय परिवार, अभिभावकों और खेल प्रेमियों में इस ऐतिहासिक विजय पर हर्ष और गर्व का वातावरण है। सभी ने टीम को उनकी इस विजय और आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
यह स्वर्णिम उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि अगर मन में सच्ची लगन, उचित मार्गदर्शन और अटूट मेहनत हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। डीडब्ल्यूपीएस की यह विजेता टीम अब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की शान और गौरव बढ़ाएगी।