Vicious thieves caught by police पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर : दो नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार, एक ने घर पर गाड़ रखे थे सोने चांदी के जेवर

Vicious thieves caught by police

रमेश गुप्ता

 

Vicious thieves caught by police पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर : दो नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार, एक ने घर पर गाड़ रखे थे सोने चांदी के जेवर

Vicious thieves caught by police भिलाई। सूने मकानों में सेंधमारी करने वाले चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनमें पास से चोरी के गहने व नगदी बरामद किया है। खासबात यह है कि एक आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए अपने घर पर जेवरात को गड्ढे गाड़ दिया था। पुलिस ने खोदकर जेवर बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 34 के तहत कार्रवाई की है।

आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि शिवपारा दुर्ग निवासी प्रवीण सेन ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि पारिवारिक कार्यक्रम में वह परिवार के साथ बाहर गया था। 28-29 मार्च की दरमियानी रात को उसके घर में सेंधमारी हुई। प्रार्थी की भतीजी ने दूसरे दिन इसकी जानकारी दी तो उसने इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय व कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना दुर्ग की एक संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी के लिए लगाया गया।

Vicious thieves caught by police पुलिस की टीम संदेहियों पर नजर रख रही थी। जेल से छूटे व आदतन अपराधियों से पूछताछ के साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाले गए। इस दौरान पुलिस को फुटेज में एक व्यक्ति प्रार्थी के घर के सीसीटीवी कैमरे के केबल को काटता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर शिवपारा दुर्ग निवासी अमन यादव, दिपेश कुमार व उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया और बाद में अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पूछताछ में आरोपी अमन ने बताया कि उसने अपने साथी दीपेश व दो नाबालिगों के साथ मिलकर योजना बनाई। इसके बाद प्रवीण सेन के सूने मकान से सोने का हार, सोने की मांग टीका, सोने की अंगूठी, सोने का लाकेट, सोने का टयाप्स, एवं चांदी का पायजेब, चांदी का करधन, चांदी का लच्छा, चांदी का पायल, चांदी का पायल, चांदी का चेन, चांदी का बिछिया एवं घर में लागे म्युसिक सिस्टम व घर में लगे कैमरे की डीवीआर एवं सेटअप बॉक्स चोरी किया। घर से चुराई गई नगदी खर्च करने व सोने व चांदी के जेवर को अमन ने अपने घर पर गाड़ने की बात बताई। आरोपी की अमन की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन खोदकर जेवर बरामद किए।

Election Commission of India 19 अप्रैल से 1 जून तक एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध

पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख 50 हजार के सोने के जेवर और दो किलो यानी 1 लाख 40 रुपए के चांदी के जेवर बरामद किए। साथ ही म्युजिक सिस्टम, सेटअप बाक्स, व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एच एफ डीलक्स बरामद किया। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू से एएसआई चन्द्रशेखर सोनी, राजेश पाण्डेय, थाना दुर्ग के एएसआई दास, एसीसीयू से प्रधान आरक्षक रूमन सोनवानी, चंद्र शेखर बंजीर, आरक्षक खुर्रम बक्श, जी. रवि, मोह. फारूक, धीरेन्द्र यादव, सनत भारती, तिलेश्वर राठौर, शीकत हयात, नरेन्द्र सहारे, विक्रान्त यदु अश्वनी यदु, मेघराज चेलक की सराहनीय भूमिका रही ।आयोजित इस पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दुर्ग ) अभिषेक कुमार झा, उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम), हेम प्रकाश नायक, एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU