Uttarakhand सात हजार फीट पर वोटिंग के लिये हरी झंडी दिखायी जायेगी मतदान पार्टी को

Uttarakhand

Uttarakhand सात हजार फीट पर वोटिंग के लिये हरी झंडी दिखायी जायेगी मतदान पार्टी को

 

Uttarakhand पिथौरागढ़/नैनीताल !  उत्तराखंड में चुनाव के लिहाज से पिथौरागढ़ जिले का धारचूला क्षेत्र सबसे चुनौतीपूर्ण है। यहां सात हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित कनार मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी मंगलवार 16 अप्रैैल को तीन दिन पहले रवाना की जायेगी। इसके अलावा 63 केन्द्रों के लिये दो दिन पहले रवाना होंगी।


Uttarakhand पिथौरागढ़ जिले की धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़ एवं गंगोलीहाट विधानसभाओं में कुल 611 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। धारचूला में कुल 160, डीडीहाट में 144, पिथौरागढ़ में 151 जबकि गंगोलीहाट में 156 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
इनमें चीन सीमा से सटे धारचूला का बंगापानी स्थित कनार का पोलिंग बूथ बेहद दूरस्थ क्षेत्र में है। राजकीय इंटर कालेज में स्थित पोलिंग बूथ 7000 फीट की ऊंचाई पर है। यहां मतदान कर्मियों को 18 किमी का पैदल बेहद दुरूह रास्ता तय कर अपने गतंव्य पर पहंुचना पड़ता है।


पिथौरागढ़ के जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये पोलिंग पार्टी तीन पहले मंगलवार 16 अप्रैल को रवाना होगी। उसे एसएलएम डिग्री कालेज से हरी झंडी दिखायी जायेगी।


पोलिंग पार्टी दो दिन के सफर के बाद यहां पहुंचेगी। एक रात मतदान कर्मियों को बरम में ठहरना होगा। चीन सीमा से सटे इस पोलिंग बूथ पर कुल 557 मतदाता हैं। जिनमें 275 महिला मतदाता हैं। चुनाव आयोग की ओर से यहां मतदान के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

Lok Sabha Election-2024 अंबेडकर जयंती पर ली गई मतदान करने की शपथ


इनके अलावा जिले में 63 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां पोलिंग पार्टी दो दिन पहले 17 अप्रैल को होंगी। इनमें धारचूला की सबसे अधिक 48, पिथौरागढ़ के 11, डीडीहाट के 04 पोलिंग बूथ शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU