Uttar Pradesh Breaking श्रद्धालुओं से भरे टेंपो और कंटेनर की भिड़ंत में 12 लोगों की मौत

Uttar Pradesh Breaking

Uttar Pradesh Breaking शाहजहांपुर में कंटेनर और टेंपो में टक्कर, 12 मरे

Uttar Pradesh Breaking शाहजहांपुर !  उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के अल्लाहगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को घने कोहरे के बीच श्रद्धालुओं से भरे टेंपो और कंटेनर की भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग फर्रुखाबाद स्थित पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे।

Uttar Pradesh Breaking  पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने  बताया कि थाना मदनापुर क्षेत्र के दमगढा गांव निवासी सुरेश कश्यप का अपना ऑटो रिक्शा है। आज पौष पूर्णिमा के पर्व पर वह अपने रिश्तेदार आदि को लेकर फर्रुखाबाद के घटियाघाट स्थित पांचाल घाट पर गंगा स्नान के लिए ले जा रहे थे।

 

ऑटो बरेली फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्लाहगंज थाना के सुगसुगी गांव के पास पहुंचा, तभी घने कोहरे के चलते सामने से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी जिसके चलते ऑटो का ऊपरी हिस्सा अलग हो गया और ऑटो में सवार 12 लोगों की घटना स्तर पर ही मौत हो गई।

Uttar Pradesh Breaking श्री मीणा ने बताया कि मृतकों में दमगढा तथा लसना गांव के लालाराम (30) पुत्तू लाल (50)शिवपाल (45)सुरेंद्र कश्यप (50)अंकुश (50) अनंत राम (35) बसंता देवी (70)मनीराम (45)पोथीराम (50) रंपा देवी (45) रूपा देवी (50) तथा आदेश (20) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है ।मृतकों में लालाराम तथा पुत्तू लाल सगे भाई है जबकि अनंत राम तथा वसंत देवी मां बेटे हैं। मृतकों में दम गढा गांव के नौ तथा पड़ोसी गांव लसना के तीन लोग शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद कंटेनर चालक कंटेनर को लेकर भाग गया और घटना स्थल से 12 किलोमीटर दूर कंटेनर को छोड़कर फरार हो गया। कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जबकि उसके चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटनास्थल पर मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीणा ,तथा पुलिस महानिदेशक राकेश कुमार ,पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ,जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह तथा क्षेत्रीय विधायक हरि प्रकाश वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे।

Magh Mela in Teerthraj Prayag संगम में छह लाख से अधिक ने लगाई आस्था की डुबकी

Uttar Pradesh Breaking  प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि कंटेनर ने ऑटो में टक्कर मारी जिससे ऑटो में बैठी सभी सवारियां झटके से रोड पर गिर गई कुछ कंटेनर और ऑटो के बीच में फंस गई और जब ऑटो कंटेनर के नीचे फंस गया तो चालक ने अपना कंटेनर पीछे और आगे करके उसे निकालने के प्रयास में रोड पर पड़े हुए घायलों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU