Utsav Mahakaleshwar 31 वें उत्सव महाकालेश्वर में 20 फरवरी को भव्य भक्ति संगीत समारोह

Utsav Mahakaleshwar

संतों की वाणी को अपने कंठ माधुर्य से प्रस्तुत करने समारोह

Utsav Mahakaleshwar भारत की ऐतिहासिक ,धार्मिक , सांस्कृतिक सिद्ध भूमि उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व के महिमामय अवसर पर 1993 से भोपाल की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था मधुवन द्वारा नृत्य संगीत की शालीन मंदिरों में रची बसी परम्परा को जीवंत बनाये रखने के लिये शिवरात्रि के अवसर पर उत्सव महाकालेश्वर संगीत समारोह की स्थापना की गई । इसके 31 वें वर्ष में एक आध्यात्मिक भक्ति संगीत समारोह का आयोजन उज्जैन के महाकाल लोक स्थित भारत माता मंदिर के पास माधव सेवा न्यास के प्रवचन हाल में जन साधारण के लिए आयोजित किया गया है ।
इस गौरवशाली समारोह के उत्सव मूर्ति अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव , सांसद श्री अनिल फिरोजिया , पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन , विक्रम विश्विद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय , वरिष्ठ राजनेता श्री मनोहर बैरागी होंगे ।

Utsav Mahakaleshwar
31 वें उत्सव महाकालेश्वर में 20 फरवरी को भव्य भक्ति संगीत समारोह

Utsav Mahakaleshwar संतों की वाणी को अपने कंठ माधुर्य से प्रस्तुत करने समारोह में प्रदेश और देश के बहुचर्चित भजन गायक सुश्री साधना रहाटगांवकर, श्री प्रकाश पारनेरकर, सुश्री कीर्ती सूद, सुश्री समीक्षा जोशी,श्री अतुल शर्मा और वाणी साठे-जोशी अपने कंठ माधुर्य से महाकाल का सांगीतिक अभिषेक करेंगे। सुविख्यात नृत्यांगना संतोष देसाई महाकाल की बारात प्रसंग के अपने नृत्य से उदघाटित करेगी ।
उल्लेखनीय है कि समारोह में उज्जयिनी के देश के मूर्धन्य तबला आचार्य पं बालकृष्ण महंत को उनके अमृत वर्ष में सम्मानित एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ चंदर सोनाने को उनके साहित्यिक योगदान के लिये उन्हें वर्ष 2023 का अभिनव शब्द शिल्पी अलंकरण से विभूषित किया जावेगा।
Utsav Mahakaleshwar मधुवन के निदेशक पं सुरेश तातेड़ ने बताया कि भारतीय सनातन सांस्कृतिक मंदिर महोत्सव पर केन्द्रित इस जीवंत आयोजन में पिछले 31 वर्षों से जुडे सेवा भावियों के साथ उत्सव में सम्मलित कलाकारों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जावेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU