Uslapur Station Bilaspur : उसलापुर स्टेशन का हो रहा कायाकल्प,स्टेशन के भीतर व बाहर यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
Uslapur Station Bilaspur : बिलासपुर। बिलासपुर का सेटेलाइट स्टेशन उसलापुर का 9.52 करोड़ में खर्च कर कायाकल्प किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यात्रियों को यहां वह सभी सुविधाएं मिलेंगी, जैसी एयरपोर्ट में उपलब्ध रहती है। लगभग 60 फीसद काम पूरा होने का दावा भी किया जा रहा है।
इस योजना का उद्देश्य आधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता के साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन है। बिलासपुर का सेटेलाइन स्टेशन और उसलापुर में इस योजना के अंतर्गत काम युद्व स्तर पर जारी है। इस स्टेशन में रायपुर, दुर्ग की ओर से कटनी के तरफ जाने वाली अधिकांश ट्रेनों का ठहराव दिया जा रहा है।
इससे बिलासपुर स्टेशन में ट्रेनों का दबाव कम हुआ है। इससे यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है। आने वाले दिनों में संख्या और बढ़ेगी। जिसे ध्यान में रखते हुए उसलापुर स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाएं और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लक्ष्य के साथ विकसित किया जा रहा है। रेलवे का मानना है कि जब काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद यहां से यात्रियों को सफर में आराम मिलेगा।
जानिए स्टेशन में होने वाले कार्य
सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुए 14 मीटर फ़ुटपाथ सहित 12 मीटर व 7.5 मीटर चौड़ा रोड़।
एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन भवन प्रवेश पोर्च, व्यवस्थित प्रवेश व निकासी द्वार।
स्टेशन में प्रवेश एवं निकास के मार्ग को अलग-अलग किया जा रहा है।
5225 वर्गमीटर का सुव्यवस्थित पार्किंग । 0 1265 वर्गमीटर का गार्डन विकसित कर सौंदर्यीकरण एवं डिजाइनर साइनेजेस तथा स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी।
स्टेशन परिसर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था
मौजूदा हाइमास्ट लाइट की शिफ्टिंग के साथ दो नए हाइमास्ट लाइट 0 दो फुटओवरब्रिज के अतिरिक्त 12 मीटर चौड़ाई वाले एक फुटओवर ब्रिज का निर्माण।
Uslapur Station Bilaspur : प्लेटफार्म की फ्लोरिंग व स्टेशन पर मौजूदा 10 प्लेटफार्म शेल्टर के अतिरिक्त छह नए प्लेटफार्म शेल्टर।
अतिरिक्त शौचालय का निर्माण
प्रतीक्षालय का नवीनीकरण
सीसीटीवी
Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India : दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने शिविर इतने तारीख से…..पढ़े पूरी खबर
2685 वर्गफीट में कोच रेस्टोरेंट