(Urban Pride Awards) मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर पंचायत आमदी को मिला सम्मान

(Urban Pride Awards)

(Urban Pride Awards) राजधानी रायपुर में आयोजित ‘गौरव समागम 2023, अर्बन प्राइड अवार्ड्स’ कार्यक्रम

(Urban Pride Awards) धमतरी !  मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर पंचायत आमदी को राजधानी रायपुर में आयोजित ‘गौरव समागम 2023, अर्बन प्राइड अवार्ड्स’ कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा सम्मानित किया गया।

http://इसे भी पढ़े : Raipur News : सीएम बघेल आज कोरिया और जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे https://jandhara24.com/news/142598/raipur-news-cm-baghel-will-be-on-tour-of-korea-and-jashpur-district-today/

(Urban Pride Awards) ज्ञात हो कि प्रदेशभर के नगर पंचायतों की श्रेणी में सबसे ज्यादा लाभान्वित हितग्राहियों (मरीजों) की संख्या आमदी की है। यहां प्रति कैंप औसतन 135 मरीज लाभान्वित होते हैं। अब तक 80 मेडिकल मोबाइल यूनिट कैंप के जरिए 10 हजार 779 मरीजों को लाभान्वित किया गया।

(Assembly Election 2023) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त किए 16 नोडल अधिकारी

यहां दो हजार 78 मरीजों की जांच, नौ हजार 972 मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित की गई। इसके मद्देनजर नगर पंचायत आमदी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान को नगर पंचायत अध्यक्ष आमदी हेमंत माला ने ग्रहण किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU