नगरीय निकाय चुनाव 2025: नाम वापसी और चिन्ह आबंटन प्रक्रिया के साथ उम्मीदवारों का पत्ता साफ, भाजपा और कांग्रेस के बीच होगी कांटे की टक्कर…

Congress VS BJP :

चारामा नगरीय निकाय चुनाव मे 31 जनवरी को नाम वापसी और चिन्ह आबटन की प्रक्रिया पूर्ण हुई। इसी प्रक्रिया के साथ कौन कौन प्रत्याशी चुनाव मे लडेगा यह भी स्पष्ट हुआ। भाजपा और कांग्रेस की ओर से पहले से ही जारी की गई लिस्ट अनुसार नामांकन फार्म जमा किया गया था। लेकिन कुछ वार्डों से निर्दलीय प्रत्याशियो ने भी नामांकन भरा था। जिसमे भाजपा की ओर से अध्यक्ष प्रत्याशी प्यारे लाल देवांगन को एवं वार्ड कमाक 01 से पुष्पा देवांगन, 02 से ईश्वरी देवांगन, 03 से रंजनी यादव, 04 से जगदीश्वर साहु, 05 से तुलसी कुंजाम, 06 से लोकेश सोनकर, 07 अंजू सोनकर, 08 संतोष ओझा, 09 से संदीप मेश्राम, 10 से अशोक देवांगन, 11 से उमादेवी शर्मा, 12 से अंकित जैन, 13 से उत्तम साहू, 14 से चेतना चौहान, 15 से महेन्द्र तुलावी क़ो कमल का फूल का चिन्ह दिया गया। वही कांग्रेस से अध्यक्ष पद प्रत्याशी भुनेश्वर नागराज एव वार्ड 01 से कविता साहु, 02 से गितेश्वरी सोनकर, 03 से अमृत देवांगन, 04 से विष्णु यादव, 05 से लता उईके, 06 से संतोष सोनकर, 07 से रमला सोनकर, 08 से शंकर सिन्हा, 09 से राजकपुर बारसागढे: 10 चंद्रिका छोटी देवांगन, 11 से रानू कमलेश सेन, 12 अशोक सोनी, 13 से मोहित नायक, 14 मंजु सोनकर, 15 प्रदीप कांगे क़ो कांग्रेस का पंजा का चिन्ह दिया गया।

वही वार्ड कमांक 01 से निर्दलीय प्रत्याशी निशा धर्मेन्द्र मेहता ने अपना नामांकन फार्म वापस लिया। अन्य निर्दलीय अब मैदान में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियो को टक्कर देगे। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के चिन्ह के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 02 से टिकेश्वरी सोनवानी को अलमारी छाप, वार्ड कमांक 06 से सूरज दास, वार्ड क्रमांक 09 से लोकेश बारसागढे और वार्ड कमाक 10 से नंद किशोर गौतम को सिलाई छाप, वार्ड क्रमांक 12 से राजेश सोनी को आरी छाप, वार्ड क्रमांक 14 से आबिदा बेगम को गैस चुल्हा छाप, वार्डक्रमांक 15 मे लोकेश नागवंशी को बल्ला छाप एवं वार्ड क्रमांक 15 से सुरेश ठाकुर को ब्लैक बोर्ड छाप चिन्ह आबंटित हुआ। इसी के साथ अब प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर सकते है। वार्ड क्रमांक 02 के प्रत्याशी को छोडकर अन्य सभी वार्डो मे निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा पार्टी से जुडे हुए या भाजपा पार्टी के टिकट पर पहले पार्षद या कार्यकर्ता रहे है।

ऐसे मे इन वार्डो मे ये सभी प्रत्याशी भाजपा का बनाया हुआ समीकरण कही न कही जरूर बिगाडेगे। जिससे कही न कही पार्टी टिकट पर कार्यकर्ता नाराज भी नजर आ रहे है। जिसका नुकसान भाजपा पार्टी और प्रत्याशियो को हो सकता है। वही इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष से लेकर पार्षद के लिए जो टिकट बांटे है। कही पर भी विरोध के स्वर नही उठने से कार्यकर्ता भी पार्टी टिकट के बंटवारे से खुश नजर आ रहे है और पार्टी से निर्दलीय प्रत्याशी खडे नही होने का लाम कही न कही कांग्रेस प्रत्याशियो को मिलेगा। अब मतदान के लिए महज 10 दिन शेष रह गये है। इसी दौरान पार्टियो के संकल्प या चुनाव घोषणा पत्र भी सामने आयेगे। हालाकि बीते 2019 के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के द्वारा किये गये 25 वादो में एक भी वादा पूर्ण रूप से पुरा नही करने की नाराजगी भी नगरवासियो में देखी जा रहे है। ऐसे में भाजपा का इस बार का घोषणा पत्र लोगो को कितना सही लगेगा यह चुनाव परिणाम ही बतायेगा।

Related News

Related News