Urban Administration Development Department Korea : नगरीय निकायों के वार्डों में 10 अगस्त तक चलेगी  पखवाड़ा शिविर

Urban Administration Development Department Korea :

Urban Administration Development Department Korea :  जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविरों में अब तक 600 से अधिक आवेदकों ने दिया आवेदन

Urban Administration Development Department Korea :  कोरिया  !   नगरीय प्रशासन विकास विभाग के निर्देशानुसार व कलेक्टर  चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कोरिया जिले नगर पालिका परिषद शिवपुर- चरचा तथा बैकुण्ठपुर के वार्डों में निवासरत लोगों की भागीदारी और उनकी मांगे, समस्याओं और जरूरतों के लिए बैकुण्ठपुर नगर पालिका परिषद एवं शिवपुर-चरचा के विभिन्न वार्डाे में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने शिविर में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से परीक्षण करने तथा शीघ्र निराकरण करने व आवेदन पर की गई कार्यवाही से आवेदकों को भी जानकारी देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

कलेक्टर के निर्देशानुसार आज नगर पालिका परिषद, बैकुंठपुर व शिवपुर- चरचा में आयोजित पखवाड़ा शिविर में अपर कलेक्टर श्री अरूण मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम, तहसीलदार डॉ. अमृता सिंह, जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शिविर स्थल पर आवेदकों से मुलाकात की और आवेदन प्राप्त कर शीघ्र निराकरण व कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

जानकारी के मुताबिक अब-तक नगर पालिका परिषद शिवपुर- चरचा में करीब 297 एवं बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद में करीब 306 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ज्यादातर आवेदन नल कनेक्शन, साफ-सफाई, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, नक्शा बटांकन, आय, निवास, जाति, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, बिजली बिल अधिक, घर के ऊपर लगे बिजली तार को हटाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा विभिन्न वार्डों में सिकलसेल, मधुमेह, ब्लड प्रेशर की जांच व मरीजों को निःशुल्क दवाई भी दी जा रही है।

Single Window System : सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

Urban Administration Development Department Korea : बता दें 8 अगस्त को नगर पालिका शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक सामुदायिक भवन में तथा बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 12, 13 के तहत मानस भवन में शिविर का आयोजन किया गया था। बैकुंठपुर में 09 एवं 10 अगस्त को रैन बसेरा प्रेमाबाग, दुर्गा पण्डाल, जूनापारा में इसी तरह शिवपुर चरचा के पीएमश्री स्कूल में 9 अगस्त को जनसमस्या निवारण पखवाडे का आयोजन किया जाएगा।