यूपीएससी मेन्स-2023 का परिणाम जारी, छत्तीसगढ़ के 4 प्रतिभागियों का चयन

दिल्ली : यूपीएससी मेन्स-2023 का परिणाम जारी हो गया है। परीक्षा में इस बार छत्तीसगढ़ के 4 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। जिनमें अनुषा पिल्लै, अभिषेक डेंगे, प्रीतेश सिंह राजपूत और रश्मि पैकरा शामिल हैं।

अनुषा पिल्लै ने परीक्षा में 202 रैंक हासिल की है। अनुषा आईएएस रेणु पिल्लै और आईपीएस संजय पिल्लै की बेटी हैं। बता दें कि अनुषा के पहले उनके भाई अक्षय पिल्लै ने भी 2021 यूपीएससी 51 रैंक हासिल किया था। वर्तमान में अक्षय पिल्लै उड़ीसा कैडर के IAS अफसर हैं।

छत्तीसगढ़ के अन्य चयनित प्रतिभागियों में प्रीतेश सिंह राजपूत ने 697 रैंक हासिल किया है। वहीं लोरमी के रहने वाले प्रीतेश वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर पदस्थ हैं। वहीं NIT पास आउट अभिषेक डेंगे रायपुर के रहने वाले हैं। वहीं इस परीक्षा में चयनित हुईं रश्मि पैकरा बलरामपुर की रहने वाली हैं।

परीक्षा में कुल 1016 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। इनमें से टॉप-20 में 15 लड़कों और 5 लड़कियों ने अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। लिस्ट में पहले स्थान पर लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव हैं, तो वहीं दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU