BREAKING -UPSC RESULT: यूपीएससी में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

Aditya Srivastava of Lucknow became topper in UPSC.

1016 कैंडिडेट सिलेक्ट, टॉप 5 रैंक में आने वाले 3 कैंडिडेट्स पहले से ही आईपीएस अफसर

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। 1016 कैंडिडेट्स इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आईएएस), इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) और इंडियन फॉरेन सर्विस (आईएफएस) के लिए चुने गए हैं। 180 आईएएस और 200 आईपीएस अफसर बनेंगे।
लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। वहीं, अनिमेष प्रधान दूसरी और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली है। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस साल टॉप 5 रैंक में आने वाले 3 कैंडिडेट्स पहले से ही आईपीएस ऑफिसर हैं। रैंक 1 हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव, रैंक 4 पी के सिद्धार्थ रामकुमार और रैंक 5, रूहानी हैदराबाद में नेशनल पुलिस एकेडमी में आईपीएस ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं। पिछले 11 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि सर्विस में रहते हुए किसी आईपीएस ने इस एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। इससे पहले 2013 में आईपीएस ऑफिसर गौरव अग्रवाल ने सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी।

आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी पढ़ाई लखनऊ के प्राइवेट स्कूल सीएसमसी की अलीगंज ब्रांच से की है। पिछले साल आदित्य की 216 रैंक थी। वे फिलहाल हैदराबाद की आईपीएस ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनका परिवार लखनऊ के विकास नगर में रहता है। आदित्य ने 2014 में 12वीं की परीक्षा 98.4 प्रतिशत अंक के साथ पास की थी।
आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक की डुअल डिग्री ली है। यूपीएससी की तैयारी शुरू करने से पहले उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन सैक्स में काम भी किया। उनके पिता अजय श्रीवास्तव भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक में असिस्टेंट ऑडिटर हैं। दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से 31 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए हैं। इनमें से 11 लड़कियों का सिलेक्शन हुआ है।

पिछले 5 सालों से यूपीएससी सिविल सर्विसेज के एग्जाम में महिलाओं के पास पर्सेंटेज में इजाफा हुआ है।

ये रही टापर्स की लिस्ट
आदित्य श्रीवास्तव
अनिमेष प्रधान
दोनुरु अनन्या रेड्डी
पीके सिद्घार्थ रामकुमार
रुहानी
सृष्टि डबास
अनमोल राठौड़
आशीष कुमार
नौशीन
एश्वर्यम प्रजापति

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU