UPSC exam- यूपीएससी परीक्षा में चयनित उम्मीदवार केशव गर्ग एवं शची जायसवाल को चयन पश्चात उपलब्धि पर दी गई शुभकामनायें 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे चंयनित उम्मीदवारों को  किया गया सम्मानित

हिंगोरा सिंह
अम्बिकापुर सरगुजा

आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर यूपीएससी परीक्षा में चयनित उम्मीदवार केशव गर्ग एवं शची जायसवाल को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में चयन होने की उपलब्धि पर शुभकामनायें दी गई, उपरोक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा केशव गर्ग एवं शची जायसवाल को उनके द्वारा अर्जित उपलब्धि पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा केशव गर्ग एवं शची जायसवाल से उनकी सफलता के सफ़र पर चर्चा करते हुए उनसे उनकी परीक्षा की तैयारी, योजना के संबंध में चर्चा की गई

विदित हो कि बतौली निवासी स्व. विनोद गर्ग के पुत्र केशव गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा मे 496 वां रैंक मिला हैं, वहीं अंबिकापुर के बौरीपारा निवासी मोहन जायसवाल की पुत्री शची जायसवाल कों भी सिविल सेवा परीक्षा मे 654 वां रैंक प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों एवं चयनित उम्मीदवारों के परिवार भी प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम मे शामिल रहे।