रायपुर। राजधानी की पुरानी बस्ती में तीन हिंदू परिवारों को वक्फ बोर्ड द्वारा नोटिस भेजे जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को इस विवाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वक्फ बोर्ड कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और वक्फ कानून को “हिंदुओं के खिलाफ साजिश” बताया।
विहिप के कार्यकर्ता योगेश सैनी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस द्वारा बनाए गए इस काले कानून से हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, वहीं भाजपा सरकार ढाई साल से सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है। हिंदू आज भी उत्पीड़न झेल रहा है और सरकारें केवल तमाशा देख रही हैं।”
वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “हमें पता है कि वक्फ बोर्ड में कौन लोग काम करते हैं और वे कहाँ रहते हैं। अगर आगे भी हिंदुओं के साथ अन्याय जारी रहा, तो बजरंग दल अपने तरीके से जवाब देगा।”
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वक्फ कानून का दुरुपयोग कर हिंदू संपत्तियों पर कब्ज़े की साजिश की जा रही है। उन्होंने मांग की कि वक्फ बोर्ड के कानून को समाप्त किया जाए।