रायपुर में धर्मांतरण को लेकर हंगामा: महिलाओं ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लगाया यौन दुर्व्यवहार का आरोप

छत्तीसगढ़ में हिन्दू संगठन और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार धर्मांतरण को लेकर बवाल किया जा रहा हैं। हाल ही में राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना इलाके के आमानाका कुकुरबेड़ा में भी बजरंदल के कार्यकर्ताओं द्वारा धर्मांतरण कराए जाने के आरोपों को लेकर बीते रविवार 10 अगस्त को जमकर बबाल किया गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी वहां मौजूद थी। लेकिन अब इस विवाद में नया एंगल सामने आया हैं। दरअसल वहां प्रार्थना सभा में मौजूद महिलाओं ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के ऊपर अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया हैं बजरंग दल के कार्यकार्ताओं ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही अश्लील इशारे करते हुए उनके प्राइवेट पार्ट में भी हाथ डाला।


महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता उनके घर के बाहर र खड़े होकर डंडा दिखाते हुए जान से मारने और रेप करने की भी धमकी दी। प्रार्थना सभा में मौजूद महिलाओं ने बताया की ये सारी हरकत पुलिस की मौजूदगी में की गई थी। इस दौरान कोई महिला पुलिस अधिकारी वहां मौजूद नहीं थी।
विवाद शुरू होने के बहुत समय बाद महिला पुलिस अधिकारी वहां पहुंची। कुछ महिलाओं ने बताया की उन्हें जातिगत गाली भी दी गई। उनका कहना हैं की वो अपनी मर्जी से प्रार्थना सभा में शामिल होने गई थी , लेकिन जबरन धर्मांतरण का आरोप उनके ऊपर लगाया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *