GGU में हंगामा…NSUI ने किया विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट के सामने धरना देते हुए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि 23 अक्टूबर को छात्र अर्सलान अंसारी की संदिग्ध मौत के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन लापरवाह रवैया अपना रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई है और न ही छात्रों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। इस दौरान छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक की स्थिति भी बनी।

बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है और प्रवेश गेट पर छात्रों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।एनएसयूआई ने मांग की है कि अर्सलान अंसारी की मौत की उच्च स्तरीय जांच हो तथा छात्रों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं।

वहीं, प्रशासन ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *