दिलीप गुप्ता,सरायपाली/डोंगरीपाली में लक्जरी इनोवा कर से बरामद 155 किलो गांजा जप्ती प्रकरण में एक मुख्य आरोपी व सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद 3 और सहयोगियों को ओडिशा से डोंगरीपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इस तरह अभी तक 5 आरोपी गांजा तस्करी प्रकरण में गिरफ्तार किए जा चुके हैं । आगे की कार्यवाही व जांच और कि जा रही है संभव है आने वाले समय मे कुछ और लोगो पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पुलिस द्वारा संभवत इस तरह की कार्यवाही पहली बार की जा रही है जब पुलिस गांजा तस्करों के प्रमुखों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार
विगत दिसंबर को डोंगरीपाली पुलिस द्वारा इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 06 जीवी 8111 से कुल 151 किलो गांजा पकडा गया था मौके से आरोपी वाहन चालक फरार हो गया था जिसकी पतासाजी दौरान मामले मे जप्तशुदा वाहन पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद के नाम से दर्ज होना पाया गया जिसे घटना दिनांक को उनके बडे दामाद सूर्यकांत नाग के द्वारा उपयोग करने की जानकारी मिली थी उक्त फरार आरोपी को बलांगीर उडिसा से तथा गांजा परिवहन के दौरान पायलेटिंग करने वाले उसके साथी क्षमानिधि साहू चारभाटा थाना सिंघोड़ा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
प्रमुख आरोपी व सरगना सूर्यकांत नाग से पूछताछ करने पर उसने उड़ीसा के 3 ग्रामीण सहयोगियों जिनमे ग्राम गौरपाली के प्रफुल्ल दोरा निवासी गौरपाली उडिसा, डिलेश्वर दोरा उडिसा से गांजा लेना तथा बलदाउ लोधी म०प्र० द्वारा गांजा को लोड कराना बताया था जिस पर पुलिस द्वारा कल ओडिशा पुलिस जे सहयोग से उक्त तीनो आरोपियों को गौरपाली उडिसा से पकडकर पूछताछ कर तस्करी में शामिल होना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। यह सफलता सारंगढ़ पुकुस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा सरगनाओं व अन्य आरोपियों तक पहुंचने के मामले मे अपने जा रही फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज कार्यशैली को अपनाने से मिल रही है । अब तक कुल 05 आरोपीयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपीयों की पतासाजी की जा रही है।