अपडेट : आरपीएफ पोस्ट में विवाद के दौरान जवान ने साथी पर चलाई गोली, प्रधान आरक्षक की मौत

रायगढ़। आरपीएफ पोस्ट के भीतर ड्यूटी के दौरान हुए विवाद में एक जवान ने अपने ही साथी प्रधान आरक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना तड़के करीब चार बजे की बताई जा रही है। गोली चलाने वाले जवान की पहचान एस. लादेर के रूप में हुई है, जो जांजगीर-चांपा का रहने वाला है। वहीं, मृतक प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी थे।

जानकारी के अनुसार दोनों बैचमेट थे और रात की एक ही ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद एस. लादेर ने अपने हथियार से पी.के. मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर दिए। गोली लगने से प्रधान आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आरपीएफ पोस्ट को सील कर दिया गया है और किसी को भी भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की कार्रवाई आईजी के मौके पर पहुंचने के बाद शुरू की जाएगी।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी भी आरपीएफ पोस्ट पहुंच गई। पुलिस और आरपीएफ टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *