Upcoming film Zara Hatke Zara Bachke : राखी सावंत और सारा अली खान के बीच हुई ताबड़तोड़ लड़ाई…जानिए मामला
Upcoming film Zara Hatke Zara Bachke : नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। एक आर फिर वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’को लेकर चर्चा में बनी हुई है। उनके फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

https://jandhara24.com/news/160928/jobs-for-10th-12th-pass/
Upcoming film Zara Hatke Zara Bachke : लेकिन इस बीच राखी सावंत और सारा अली खान के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों बाथरूम में लड़ते हुए नजर आ रहीं हैं। ये वीडियो खुद सारा अली खान ने शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में सारा अली खान और राखी सावंत दोनों ही लाल कलर का ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान जैसे ही बाथरूम से निकलती हैं वह राखी सावंत से टकरा जाती हैं और फिर क्या था दोनों एक्ट्रेसेज एक- दूसरे को एक जैसे कपड़ों में देख चौंक जाती हैं और यहीं से दोनों के बीच कैट फाइट शुरू हो जाती है।
राखी और सारा दोनों दावा करने लग जाते हैं कि कौन ज्यादा अच्छा दिख रहा है। इसी में दोनों के बीच घमासान युद्ध छिड़ जाता है जिसमें सारा राखी से ये तक कह देती हैं कि उन्हें पाप लगेगा। ये कहते ही दोनों के बीच जमकर डांस कम्पटीशन होने लगता है। ये दोनों ही सारा और विक्की की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के गाने ‘बेबी तुझे पाप’ लगेगा पर डांस करते नजर आती हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘केदारनाथ’ फेम एक्ट्रेस लिखती हैं, “रेड हॉट चिली,जब सौम्या राखी जी से मिली.” इस वीडियो पर दोनों ही एक्ट्रेसेज के फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। एक फैन लिखते हैं. “ये कितना क्यूट है’। तो वहीं दूसरे लिखते हैं, “ये बहुत ही मजेदार है’।

बता दें, आईफा अवॉर्ड्स के दौरान ये दोनों एक्ट्रेसेज एक ही रंग के ड्रेस में नजर आई थीं। इसके चलते कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एक रंग के ड्रेस के चलते सारा अली खान ने राखी सावंत को इग्नोर कर दिया था, लेकिन अब एक्ट्रेस का वीडियो देखते हुए ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता है कि दोनों के बीच किसी मनमुटाव की गुंजाइश है।