सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ। ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25’ में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज को Cleanest Ganga Town की श्रेणी में प्रथम स्थान और गोरखपुर को ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ की श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। राज्य की इस उपलब्धि पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
गोरखपुर और आगरा को भी मिला सम्मान
सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25’ के अंतर्गत आज नई दिल्ली में प्रयागराज को Cleanest Ganga Town की श्रेणी में प्रथम स्थान, गोरखपुर को ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ की श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई। आगरा को Promising Swachh Shehar व प्रयागराज को दिव्य-भव्य महाकुम्भ के सफल आयोजन हेतु Special Initiative of
सीएम योगी ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘नए भारत’ का ‘नया उत्तर प्रदेश’ Clean UP-Green UP के नए मानक स्थापित कर रहा है। यह गौरव नगर निकायों की सुव्यवस्था, स्वच्छाग्रहियों के सतत समर्पण, प्रशासन की संवेदनशील प्रतिबद्धता और नागरिकों की सक्रिय सहभागिता का संकल्पित सुफल है।