UP IAS Officer House Raid : IAS के बंगले में चल रहा था जिस्म का बाजार, रेड पड़ी तो कमरे से निकले 5 कॉलगर्ल्स और 4 रईसजादे

UP IAS Officer House Raid

UP IAS Officer House Raid : प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के कीड़गंज इलाके में पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस की इस छापेमारी ने पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि जिस घर में यह अनैतिक देह व्यापार चल रहा था, वह एक महिला IAS अधिकारी के नाम पर पंजीकृत है।

UP IAS Officer House Raid : रिहायशी इलाके में ‘गंदा काम’, पड़ोसियों ने खोली पोल कीड़गंज के इस पॉश इलाके में पिछले कुछ समय से स्थानीय निवासी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर परेशान थे। आए दिन अजनबियों के आने-जाने और लग्जरी गाड़ियों के जमावड़े ने लोगों का शक गहरा कर दिया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने जब इस घर पर धावा बोला, तो अंदर का नजारा देख दंग रह गई। पुलिस ने मौके से 5 कॉलगर्ल्स और 4 ग्राहकों को रंगे हाथ पकड़ा है।

IAS का मकान और किराएदार की साजिश
जांच में खुलासा हुआ कि यह मकान एक महिला आईएएस अधिकारी का है, जिसे करीब 15,000 रुपये महीने के किराए पर दिया गया था। किराएदार ने ‘फैमिली’ के साथ रहने का झांसा देकर मकान लिया था, लेकिन उसने इसे ‘जिस्मफरोशी के अड्डे’ में तब्दील कर दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया गया।

मानवाधिकार और सामाजिक सुरक्षा पर चोट
घनी आबादी वाले क्षेत्रों में इस तरह के अवैध कार्यों का होना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि वहां रहने वाले आम नागरिकों के मानवाधिकारों (Human Rights) और शांतिपूर्ण जीवन के अधिकार पर भी प्रहार है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि इसके पीछे छिपे मुख्य सरगना तक पहुँचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *