राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
यह घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को युवक के बारे में जानकारी हो तो तुरंत संपर्क करें। मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है।