Union Public Service Commission : पांच केंद्रों में आयोजित हुई एनडीए और सीडीएस की परीक्षाएं

Union Public Service Commission :

Union Public Service Commission :  पांच केंद्रों में आयोजित हुई एनडीए और सीडीएस की परीक्षाएं

Union Public Service Commission :  बिलासपुर। रविवार, 1 सितंबर को संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी द्वारा एनडीए और सीडीएस की परीक्षाएं बिलासपुर के पांच केंद्रों में आयोजित की गईं थी। एनडीए की परीक्षा 3 केंद्रों में 2 पालियों 10 से 12.30 व 2 से 4.30 तक आयोजित की गई। एनडीए की परीक्षा में कुल एक हज़ार 43 छात्र शामिल होने थे जिसमे से पहली पाली में 579 उपस्थित व 464 अनुपस्थित वही दूसरी पाली में 581 उपस्थित व 462 अनुपस्थित रहे। इसी तरह सीडीएस की परीक्षा 1 केंद्र में 2 पाली व 1 केंद्र में 3 पाली में आयोजित की गई। पहली पाली 9 से 11 में 542 परीक्षार्थी शामिल होने थे जिसमे से 283 उपस्थित व 259 अनुपस्थित रहे, दूसरी पाली 12 से 2 में 291 उपस्थित व 251 अनुपस्थित रहे। वही तीसरी पाली 3 से 5 में दर्ज 274 में से 154 उपस्थित व 120 अनुपस्थित रहे।

परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

परीक्षा के दौरान केंद्रों का निरीक्षण एडीएम कुरुवंशी, यूपीएससी से आए केआर मीणा और आब्जर्वर देशमुख द्वारा किया गया। परीक्षा के लिए शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला दयालबंद, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला, शासकीय जेपी वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला, और शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला सरकंडा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

परीक्षा के सवाल: हीरे का तात्विक संयोजन क्या है?

परीक्षा में परीक्षार्थियों से अंग्रेजी, विज्ञान, इतिहास, संविधान, और सामयिक घटनाओं से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे गए। सवालों में प्राचीन भारत के महाजनपद की राजधानी तक्षशिला से संबंधित प्रश्न, भारत में पहली कॉटन मिल की स्थापना किसने की थी, हीरे का तात्विक संयोजन क्या है, और भारत में मक्का किस रास्ते से लाया गया था जैसे प्रश्न शामिल थे।

छात्रों ने बताए अपने अनुभव

Silver Award : आईसीआरटी इंडिया और सबकॉन्टिनेंट अवार्ड के नेचर पॉजिटिव श्रेणी में ईको जंगल कैंप कठोतिया को मिला सिल्वर अवार्ड

Union Public Service Commission :   परीक्षा के आयोजन में गणित और जनरल स्टडीज़ और अंग्रेजी के पेपर शामिल थे। कोरबा से परीक्षा देने पहुंचे मोहन सिंह ने बताया कि उनके लिए पहली पाली की परीक्षा सरल रही, जबकि दूसरी पाली में कुछ कठिनाइयाँ आईं। इसी तरह अनूपपुर जिले के जैतहरी से परीक्षा दिलाने आए दो भाई आए मुकेश विश्वकर्मा और प्रिंस विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी 15 साल की उम्र से ही शुरू की थी। उनका कहना है कि वे इस परीक्षा को आराम से पास कर लेंगे और अब उन्हें इंटरव्यू का इंतजार रहेगा।