Union Budget 2025: बिहार को मिली कई सौगातें, मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट विस्तार और IIT क्षमता में वृद्धि की घोषणाएं

Union budget 2025: बिहार का विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने में आने वाला है. इससे पहले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य को कई सौगात दी है. वित्त मंत्री राज्य के लिए मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की है. राज्य में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. इसके अलावा पटना आईआईटी और पटना एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जाएगा.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बजट (2025-26) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य के लिए छप्परफाड़ ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने राज्य के किसानों के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया है, पटना एयरपोर्ट का विस्तार करने की घोषणा की है, पटना आईआईटी को और भी बड़ा किया जाएगा.

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब बजट पेश करने आईं तो उनके पोशाक से ही संकेत मिल गया था कि बिहार को कुछ बंपर मिलने वाला है. वित्त मंत्री ने जो साड़ी पहनी थी पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित हस्तकला विशेषज्ञ दुलारी देवी ने बुना था. इस साड़ी में मधुबनी पेंटिंग की झलक देखने को मिल रही थी.

Related News

वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना की खेती कर रहे किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया है. मखाना बोर्ड के गठन से बिहार के किसानों को मखाने की खेती में मदद मिलेगी. इससे उनकी आय बढ़ बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं. बता दें कि बिहार के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सीतामढ़ी जिलों में मखाना की पैदावार की जाती है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में एयरपोर्ट सेवाओं में विस्तार करने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि उडान स्कीम के तहत देश के 120 नए स्थानों को एयरसेवा से जोड़ा जाएगा.

वित्त मंत्री बिहार में विमान सेवाओं के विस्तार के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है. इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने पटना एयरपोर्ट की क्षमता में व्यापक विस्तार करने की घोषणा की है. इसके अलावा बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाएगा. जेडीयू ने केंद्र सरकार से बिहार में एयरपोर्ट की मांग की थी.

बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि आईआईटी की क्षमता विस्तार करने की दिशा में पटना में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की क्षमता बढ़ाई जाएगी. इसके तहत देश में पांच आईआईटी में अतिरिक्त 6,500 छात्रों को समायोजित करने के लिए बुनियादी ढांचे को जोड़ना शामिल है.

वित्त मंत्री बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा मिलेगा.

लगातार बाढ़ की विभीषिका झेलते रहने वाले बिहार के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की. इससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर भूमि को लाभ मिलेगा.

बता दें कि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव है. बिहार में भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार की जनता दल यूनाईटेड के साथ सत्ता में है. नीतीश कुमार केंद्र की एनडीए सरकार को भी सपोर्ट कर रहे हैं.

Related News