Unfavorable weather : वाष्पन का प्रतिशत दो गुना हुआ, उर्वरक नहीं, खरपतवार नाशक का करें उपयोग

Unfavorable weather :

राजकुमार मल

 

Unfavorable weather :  वाष्पन का प्रतिशत दो गुना हुआ, उर्वरक नहीं, खरपतवार नाशक का करें उपयोग

Unfavorable weather :  भाटापारा– मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुए किसानों को सलाह | उर्वरक का उपयोग तत्काल बंद करें, इसकी जगह हर्बी साईड्स का उपयोग करें l इससे ही खरपतवार काबू में लाए जा सकेंगे l जिसका लाभ बारिश के बाद पौधों की सही बढ़वार के रूप में नजर आएगा ।

मौसम और मानसून ने किसानों से दूरी बना ली है l उसकी करीबी, ऐसे खरपतवार से होती दिखाई देती है जो ऐसी स्थितियों में ही भरपूर बढ़त लेते हैं l यह बेहद नुकसानदेह है l संकट को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वह उर्वरक का छिड़काव तुरंत बंद करें अन्यथा परिणाम सूखते और पीले पड़ते पौधों के रूप में दिखाई दे सकता है l इसकी जगह हर्बी साइडस का उपयोग किया जाना सही होगा ।

इसलिए बंद करें पेस्टिसाइड

उर्वरक का छिड़काव बंद करने सलाह इसलिए जारी की गई है क्योंकि यह घुलनशील होता है l पानी में जाने के बाद यह जड़ों में जाता है लेकिन वर्तमान में पानी नहीं होने की स्थिति में यह विपरीत परिणाम दे सकता है l यह जल वाष्पन की क्रिया को बढ़ाता है l लिहाजा जिन खेतों में पानी की सुविधा नहीं है , वहां इसका छिड़काव किया जाना फिलहाल सही नहीं होगा l

हर्बी साइडस इसलिए

मौसम अनुकूल है ऐसे खेतों के लिए, जहां सिंचाई के साधन नहीं हैं l ऐसे खरपतवार जिनकी पहचान चौड़ी पत्तियों के रूप में होती है, उन्हें खत्म करने का यही अवसर है l इसके अलावा, और भी खरपतवार हैं जिन्हें फसल से अलग कर लिए जाने का मौका है। इसलिए सलाह दी जा रही है कि अवसर का लाभ उठाएं और हानि पहुंचाने वाले सभी खरपतवार की पहचान कर हर्बी साइडस का उपयोग करें l

ग्रोथ प्रमोटर भी

नमी की मानक मात्रा यदि सही लग रही है तो ग्रोथ प्रमोटर या ग्रोथ राइडर का छिड़काव किया जा सकता है l इसमें किसानों को ध्यान रखना होगा कि नमी सही हो और इतनी हो, जो ऐसे ग्रोथ प्रमोटर के लिए चाही गई मानक मात्रा को पूरा करती हो | लिहाजा इसमें सावधानी, ऐसे मौसम में, ज्यादा रखनी होगी |

वाष्पन का प्रतिशत बढ़ा

तेज धूप, बढ़ा हुआ तापमान खेतों की नमी तेजी से उड़ा रहा है। नजर रख रहे मौसम वैज्ञानिकों और एग्रोनॉमी साइंटिस्टों ने यह पाया है कि इस समय वाष्पन चार प्रतिशत, प्रति घंटा हो रहा है। यह मानक मात्रा से 2% ज्यादा है। आने वाले दिनों में यदि बारिश नहीं हुई तो, यह और बढ़ सकता है।

खरपतवार नाशी विकल्प

सिंचाई के साधन जहां हैं, वहां के किसान उर्वरक का छिड़काव कर सकते हैं लेकिन जहां यह सुविधा नहीं है, वहां उर्वरक की बजाए खरपतवार नाशक का छिड़काव करें। लाभ बारिश के बाद मिलेगा। साथ ही ग्रोथ प्रमोटर का उपयोग भी किया जा सकता है।

डॉ. दिनेश पांडे, साइंटिस्ट (एग्रोनॉमी), बीटीसी कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन, बिलासपुर

वाष्पन काफी तीव्र

वाष्पन की क्रिया मानक मात्रा से दोगुनी दिखाई दे रही है। ऐसी स्थिति में पेस्टी साइडस की जगह हर्बीसाइडस का उपयोग किया जाना सही होगा।

डॉ. गीत शर्मा, साइंटिस्ट (एग्रोनॉमी), जल प्रबंधन परियोजना, बीटीसी कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन, बिलासपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU